- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
रिपोर्ट:-अजय कुमार
मैनपुरी
करहल
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल करहल कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे अच्छी: एस पी वघेल
पीडीए के सवाल पर बोले मंत्री बोले किसी पार्टी का नाम भारत वर्ष हो जाए तो यह तो नहीं है कि इस पार्टी को वोट दे दो
बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान को लेकर बोले एक विधायक की पार्टी के साथ कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता
सपा सरकार में अपहरण होते थे घर वाले परेशान होते थे
भाजपा सरकार में सभी लोग सुरक्षित हैं
सबको 5 किलो युनिट से राशन मिल रहा है