कौन हैं प्रेम कुमार जिन्हें मिली स्पीकर की कुर्सी? 90 में पहली बार बने थे विधायक

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा का नया स्पीकर चुना गया है। वे 1990 में पहली बार गया टाउन सीट से विधायक बने थे और तब से लगातार 9 बार चुनाव जीतते रहे हैं।

7 घंटे पहले

और पढ़े

  1. दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण: पराली कम जली, फिर भी हवा जहरीली क्यों?
  2. दिल्ली MCD उपचुनाव 2025: 12 वार्डों में मतदान पूरा, संगम विहार-A में सबसे ज्यादा वोटिंग
  3. सीएम मोहन यादव ने बेटे की शादी सामूहिक विवाह में कर रच दिया इतिहास
  4. तमिलनाडु में भयानक बस हादसा: दो सरकारी बसों की टक्कर में 11 की मौत, 40 घायल
  5. बिहार: औंटा गांव बहुभोज में 300 से अधिक लोग बीमार, अस्पतालों में भीड़, स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर
  6. दिल्ली MCD उपचुनाव 30 नवंबर को, 12 सीटों पर होगा मतदान; 3 दिसंबर को मतगणना
  7. चक्रवाती तूफान दित्वा के चलते तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में रेड अलर्ट
  8. CM मोहन यादव का वायरल वीडियो: बस स्टैंड पर बनाई चाय, लोगों से की बातचीत
  9. Delhi Blast Case : NIA रिमांड 10 दिन बढ़ी, आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल समेत 4 पर सख्ती
  10. 'जब जब जुल्म होगा तब तब जिहाद होगा...' महमूद मदनी ने दिया विवादित बयान
  11. कर्नाटक कांग्रेस में सियासी हलचल पर विराम, सिद्दारमैया–शिवकुमार की मीटिंग में साफ हुई तस्वीर
  12. हापुड़ में बड़ा फर्जीवाड़ा नाकाम – नौकर को मृत दिखाकर 50 लाख बीमा हड़पने की साजिश बेनकाब
  13. इटावा: पटना-आनंद विहार ट्रेन में नौसेना अफसर की पत्नी की संदिग्ध मौत, टीटीई पर हत्या का मामला दर्ज
  14. गंगा एक्सप्रेस-वे पर पिकअप ने कार को कुचला, तीन बच्चों समेत छह की दर्दनाक मौत
  15. मृत व्यक्ति के नाम पर SIR फॉर्म भरते पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक, 15 साल से रह रहा था भारत में

2 दिसंबर मंगलवार को वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने सदन को इस बात की जानकारी दी कि प्रेम कुमार एकमात्र उम्मीदवार हैं जिनका नाम इस पद के लिए आया है।

कौन हैं प्रेम कुमार और वे कितनी बार विधायक रह चुके हैं?

प्रेम कुमार बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता और गया टाउन सीट से लगातार जीत दर्ज करने वाले प्रभावशाली विधायक हैं। उन्हें पहली बार 1990 में विधायक चुना गया था और तब से वे कभी विधानसभा चुनाव नहीं हारे। गया टाउन क्षेत्र से वे अब तक लगातार 9 बार विधायक रह चुके हैं, जिससे वे बिहार की राजनीति में एक रिकॉर्ड बनाने वाले नेताओं में शामिल हैं।

जेपी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत करने वाले प्रेम कुमार को अति पिछड़ा वर्ग का प्रमुख चेहरा माना जाता है। वे नीतीश कुमार की सरकार में अलग-अलग समय पर 10 से ज्यादा विभागों के मंत्री भी रह चुके हैं। 2015 के विधानसभा चुनावों के बाद उन्हें विपक्ष का नेता चुना गया। 1955 में जन्म प्रेम कुमार ने 1999 में मगध विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल की और चंद्र वंशी क्षत्रिय समुदाय से आते हैं।

प्रेम कुमार कब से कब तक विधायक रहे?

प्रेम कुमार गया टाउन सीट से बीजेपी के बेहद मजबूत नेता हैं। उन्होंने यहाँ से 1990, 1995, 2000, फरवरी 2005, अक्टूबर 2005, 2010, 2015, 2020 और 2025 यानी कुल 9 बार चुनाव जीता है। वे इस सीट से कभी चुनाव नहीं हारे।

2005 में जब नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA की सरकार बनी, तो प्रेम कुमार मंत्री बनाए गए। इसके बाद 2010, 2017 और 2020 की सरकारों में भी उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद मिला। 2015 से 2017 तक वे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे।

प्रेम कुमार के स्पीकर बनने से बीजेपी को क्या होगा फायदा?

आम दिनों में विधानसभा स्पीकर की भूमिका औपचारिक होती है, लेकिन राजनीतिक संकट के समय उनका पद बेहद जरूरी हो जाता है। जब अविश्वास प्रस्ताव आ जाए, विधायक टूटने लगें, गठबंधन में दरार हो जाए या कोई दल पाला बदलने लगे ऐसे हालात में असली शक्ति स्पीकर के हाथ में होती है।

इसी वजह से नीतीश कुमार चाहते थे कि विधानसभा स्पीकर का पद जेडीयू के पास रहे। लेकिन इस बार बीजेपी अपनी बात मनवाने में सफल रही और प्रेम कुमार को नया स्पीकर बना दिया गया।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in