
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब ट्रंप ने मस्क को “बेचारा” कहा है और कहा कि वह अब मस्क से बात नहीं करेंगे।
अब मस्क से बात नहीं करूंगा
मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैं एलन के बारे में सोच भी नहीं रहा हुं। उसे कोई समस्या है, बेचारा है।" जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने हाल ही में मस्क से बात की है, तो ट्रंप ने जवाब दिया, " नहीं, मैं शायद कुछ समय तक उससे बात नहीं करूंगा, लेकिन मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं।"
यह बयान तब आया है जब ट्रंप और मस्क के बीच सोशल मीडिया पर तीखे शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, जिससे दोनों के बीच रिश्तों में खटास साफ दिखाई दी।
टेस्ला कार बेच सकते हैं ट्रंप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप अब अपनी टेस्ला कार को बेचने का विचार कर रहे हैं। उन्होंने यह कार साल की शुरुआत में मस्क के समर्थन में खरीदी थी, जब टेस्ला कंपनी विरोधों और शेयरों की गिरावट से जूझ रही थी।
विवाद की क्या है वजह
विवाद की एक बड़ी वजह एक नया टैक्स कट विधेयक है, जिसे लेकर दोनों नेताओं की राय अलग-अलग है। मस्क ने इस विधेयक को “घृणित विकृति” बताया और कहा कि यह देश के भारी कर्ज को और बढ़ाएगा। दोनों ने गुरुवार को अपने-अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर सीधा हमला बोला, जिससे तनाव और गहरा गया है।
राजनीति और अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर
ट्रंप और मस्क के इस झगड़े का असर सिर्फ उनके निजी संबंधों तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे अमेरिका की राजनीतिक और आर्थिक नीतियों पर भी प्रभाव पड़ सकता है। ट्रंप का अपनी टेस्ला कार बेचने पर विचार करना इस बात का संकेत है कि मामला अब सिर्फ बयानबाज़ी तक सीमित नहीं रह गया है।
- YUKTI RAI