
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलॉन मस्क के रिश्ते में आई खटास खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने साफ तौर पर कहा, "मुझे लगता है कि अब एलॉन मस्क से मेरा रिश्ता खत्म हो गया है।"
ट्रंप ने क्या कहा
ट्रंप ने एलॉन मस्क को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मस्क डेमोक्रेट पार्टी के उन उम्मीदवारों को फंडिंग देते हैं जो रिपब्लिकन पार्टी के टैक्स बिल का विरोध कर रहे हैं, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि वे परिणाम क्या होंगे।
कैसे हुई विवाद की शुरुआत
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रंप के ‘One Big Beautiful Bill’ को “घिनौना बिल” बताया और कहा कि ट्रंप की टैरिफ नीति अमेरिका को मंदी की ओर ले जा सकती है।
इसके अलावा, मस्क ने एक पोस्ट में ट्रंप के महाभियोग (Impeachment) का समर्थन किया, जिसे बाद में हटा लिया गया था। मस्क ने ट्रंप और जेफरी एपस्टीन के पुराने संबंधों का भी जिक्र किया, जिसे ट्रंप ने “झूठा और पुराना मुद्दा” कहा है।
ट्रंप की नाराजगी
ट्रंप ने कहा कि मस्क ने राष्ट्रपति पद का अपमान किया है और उन्हें मस्क से निराशा हुई है। मस्क ने जिस बिल की आलोचना की है, ट्रंप का दावा है कि वही बिल क्लीन एनर्जी सेक्टर के लिए मददगार है।
मस्क को मिला था सरकारी पद
कभी ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मस्क ने उनके चुनाव प्रचार में आर्थिक मदद दी थी। इसके बदले उन्हें "Department of Government Efficiency (DOGE)" का प्रमुख बनाया गया था। बाद में मस्क ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था।
सरकारी ठेके खतरे में
ट्रंप ने यह भी संकेत दिए कि मस्क की कंपनियों खासतौर पर SpaceX को मिलने वाले सरकारी ठेकों और सब्सिडी पर फिर से विचार किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
ट्रंप ने कहा "मस्क दुखी हैं"
ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है एलॉन मस्क इस वक्त बहुत दुखी और निराश हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि मस्क की आलोचना से यह साबित होता है कि उनका बिल अच्छा है। ट्रंप को उम्मीद है कि यह बिल 4 जुलाई से पहले पास हो जाएगा और उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी पहले से ज्यादा एकजुट है।
- YUKTI RAI