.jpg)
हिना खान(Hina Khan) टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैं की इन दिनों एक बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं। इस मुश्किल समय में उन्होंने और उनके लॉन्ग-टर्म पार्टनर रॉकी जायसवाल ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने उनके फैंस को बेहद खुश कर दिया – दोनों ने सादगी भरे अंदाज में रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है। हिना-रॉकी ने शादी बेहद सरल और निजी अंदाज में की जिसमें सिर्फ करीबी परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल थे। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर होने के बाद, सेलेब्स और फैंस ने तुरंत उन्हें बधाई देना शुरू कर दी।
हिना-रॉकी की प्रेम कहानी की शुरुआत
हिना-रॉकी की प्रेम कहानी की शुरुआत ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई, जहाँ हिना ने 8 वर्षों तक अक्षरा की भूमिका निभाई और रॉकी वहां सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। दोस्तों के तौर पर शुरू हुई इनकी दोस्ती, धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने कभी अपने रिश्ते को मीडिया से छुपाया नहीं।
रॉकी ने हर मोड़ पर हिना का साथ निभाया
रॉकी ने हमेशा हिना का साथ दिया, चाहे वह करियर के उतार-चढ़ाव हों या पर्सनल जीवन की चुनौतियाँ। जब हिना अपने पिता को खो चुकी थीं, रॉकी उनके सबसे मजबूत सहारा बने इस मुश्किल घड़ी में उन्होंने हिना का पूरा ख्याल रखा।
रॉकी हर कदम पर Hina की बने ताकत
व्यक्तिगत जीवन में आए बदलावों के बीच, हिना को हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर का सामना करना पड़ा। कई सत्र केमाथेरेपी के बाद भी, रॉकी ने लगातार उनका हौसला बढ़ाया – पैर की मालिश से लेकर मानसिक और भावनात्मक सहयोग तक, हर समय उनका सहारा बने रहे।
बेहद साधारण, बेहद खास अंदाज में हिना-रॉकी ने की शादी
हालिया इस विशेष अवसर पर हिना ने बताया कि उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज की है। इस मुश्किल दौर में रॉकी ने जो साथ उन्होंने दिया, उसके चलते हिना ने इस रिश्ते को जीवन की सबसे बड़ी ताकत बताया।
हिना ने सादगी लुक में रचाई शादी
हिना ने अपनी शादी के लिए मशहूर डिजाइन मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई ओपल ग्रीन रंग की हैंडलूम सिल्क साड़ी कैरी की थी उनकी इस साड़ी पर सोने और चांदी के धागों से पारंपरिक डिजाइनों की महीन कढ़ाई की गई थी, जो इसकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रही थी।
हिना की स्माइल में सीख
इसके साथ-साथ हल्के गुलाबी रंग के दुपट्टे को उन्होंने सिर पर अटैच किया था, जिसका बॉर्डर बेहद ही खूबसूरत था। उनकी ज्वेलरी भी मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली गई थी, जिस वजह से वो साड़ी के लुक में चार चांद लगा रही थी। हाथों में मिनिमल मेंहदी आजकल ट्रेंड में भी, इसलिए उनका अंदाज भी इसमें काफी प्यारा लग रहा था। साथ ही हिना की प्यारी स्माइल ने फैंस का दिल लूट लिया और उनकी स्माइल ने ये भी दिखाया कि मुश्किलों को भी हंसकर सामना किया जा सकता है।
हिना-रॉकी का प्यार भरा पोस्ट
वहीं रॉकी ने सफेद कुर्ता-पायजामा कैरी किया। हिना खान और रॉकी जायसवाल ने एक कोलैब पोस्ट करके लोगों को अपनी शादी के बारे में बताया है। दोनों ने अपने सालों तक चले इस रिश्ते को अब एक नया नाम दे दिया है और अब दोनों कानूनी तौर पर पति-पत्नी हो गए हैं। हिना ने पोस्ट में लिखा, "दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने मोहब्बत का एक यूनिवर्स बनाया। हमारे फर्क मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, यूं जुड़े कि जिंदगी के आखिर तक जुड़े रहें।" हिना खान और रॉकी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हम खुद ही अपनी दुनिया बनें, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीद और अपना साथ। सभी दायरों और बाधाओं को पार करके। आज हमारा साथ मोहब्बत और कानून में सील हो गया है।"
हिना-रॉकी के प्यारे भरे फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैंस उनके फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
Published By-Anjali Mishra