हम आपके हैं कौन के इन गानों ने तब 90s में घर-घर में मचा दी थी धूम

90’s के दौर (90'sEra Golden Songs) में बॉलीवुड फिल्मों में जो भी गानें बने उन्होंने खूब धूम मचाई। हिंदी सिनेमा और संगीत का संबंध बहुत पुराना और गहरा रहा है।

17 June 2025

और पढ़े

  1. Aap Jaisa Koi: '50 के हीरो का 25 की हीरोइन के साथ रोमांस ठीक नहीं', "आप जैसा कोई" रोमांटिक फिल्म से वापसी कर रहे आर माधवन
  2. किसिंग सीन्स के बाद अब एक्शन अवतार में आ रहे हैं इमरान हाशमी, क्या है गनमास्टर जी9 की कहानी?
  3. राष्टीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और मेजर मोहित शर्मा पर बन रही फिल्म, रणवीर सिंह को मिला किसका रोल?
  4. ‘मेट्रो... इन दिनों’ की बंपर कमाई, पहले वीकेंड में कमाए 16.75 करोड़, देखें पूरी रिपोर्ट
  5. 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन, मनोरंजन जगत में मातम
  6. गलवान घाटी पर बन रही फिल्म, सलमान खान कर्नल की भूमिका में चीनियों के छुड़ाएंगे छक्के!
  7. प्रभास की 'द राजा साब' के टीजर को लेकर बवाल क्यों? मेकर्स ने किसे दी चेतावनी
  8. Bigg Boss अब इस दिन से फिर होगा शुरु! दिख सकते हैं ममता कुलकर्णी और राज कुंद्रा
  9. मंदिरा बेदी Air India हादसे के बाद क्यों सदमें में? बोलींं-"दर्द को अकेले नहीं सहूंगी"
  10. एक्ट्रेस रवीना टंडन हुईं Air India की फ्लाइट पर सवार, अहमदाबाद हादसे पर कह डाली ये बात
  11. आमिर ने तुर्किए को लगाई जमकर लताड़, एर्दोगन संग तस्वीरों पर कह दी ये बात
  12. "Birthday + Bhakti + Romance = TejRan! महाकाल के दरबार में मनाया प्यार भरा जन्मदिन"
  13. शाहरुख और पुष्पा के मेकर्स के बीच में आया 'किंग', जानें फैंस क्यों हुए निराश
  14. Sitaare Zameen Par की स्पेशल स्क्रीनिंग पर भावुक हुए Aamir Khan, दिव्यांग बच्चों को लेकर कह दी बड़ी बात
  15. अर्चना पूरन सिंह को लगा तगड़ा झटका, कपिल शर्मा के शो में हुई फिर से गूंजेगे नवजोत सिद्धू के ठहाके

90’s के दौर (90'sEra Golden Songs) में बॉलीवुड फिल्मों में जो भी गानें बने उन्होंने खूब धूम मचाई। हिंदी सिनेमा और संगीत का संबंध बहुत पुराना और गहरा रहा है। किसी भी फिल्म में गानों की भूमिका बेहद अहम होती है। ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि गाने ही किसी फिल्म की आत्मा होते हैं। कई बार दर्शकों के लिए फिल्म की सबसे बड़ी आकर्षण ही उसके गाने बन जाते हैं। कुछ फिल्में तो ऐसी होती हैं जिनमें गानों की भरमार होती है, और वे रिकॉर्ड बना देती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 31 साल पहले रिलीज हुई थी और जिसमें कुल 14 सुपरहिट गाने शामिल थे। ये सभी गाने आज भी 90 के दशक की प्लेलिस्ट का अहम हिस्सा हैं और लोगों द्वारा बार-बार सुने जाते हैं।

14 गानों वाला अनोखा संगीतकाल: 'हम आपके हैं कौन' का रिकॉर्ड

दशकों से कई ऐसी फिल्में आई हैं, जिनके गानों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। पुरानी फिल्मों के गानों का अपना ही एक जादू होता है, जो आज भी लोगों को भावुक कर देता है। (90'sEra Golden Songs) हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसके सभी 14 गाने न केवल हिट हुए बल्कि आज भी उतने ही पसंद किए जाते हैं।

रिश्तों, भावनाओं और परंपराओं को बखूबी दर्शाते गीत

हम बात कर रहे हैं साल 1994 में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की फैमिली ब्लॉकबस्टर ‘हम आपके हैं कौन’ की। इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों पर राज किया। (90'sEra Golden Songs) फिल्म की खासियत थी इसके 14 खूबसूरत गाने, जिन्हें रामलक्ष्मण ने संगीतबद्ध किया था। इन गानों में रिश्तों की भावनाओं की गहराई को बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया।

लता मंगेशकर और एस. पी. बालासुब्रमण्यम की आवाज़ में अमर गानें

इन गीतों को लता मंगेशकर और एस. पी. बालासुब्रमण्यम जैसे दिग्गज गायकों ने अपनी मधुर आवाज दी थी। फिल्म के 14 गाने अलग-अलग मौके और भावनाओं को दर्शाते हैं – जैसे ‘पहला पहला प्यार’, ‘माये नी माये’, ‘आज हमारे दिल में’, ‘मौसम का जादू’, ‘जूते दो पैसे लो’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘समधी समधन’, ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’, ‘बाबुल’, ‘मुझसे जुदा होकर’, ‘वाह वाह रामजी’, ‘लो चली मैं’, और ‘धिकताना’ पार्ट 1 और 2। ये सभी गीत परिवार, प्रेम, परंपराओं और उत्सवों से जुड़े हैं।

90s के गानों का सुनहरा युग, जो आज भी प्लेलिस्ट में ज़िंदा है

हर गीत की अपनी एक अलग पहचान और महत्व है। (90'sEra Golden Songs) ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ आज भी शादियों की जान बना हुआ है, वहीं ‘पहला पहला प्यार’ में सलमान और माधुरी की रूमानी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है। टाइटल ट्रैक ‘हम आपके हैं कौन’ पारिवारिक भावनाओं को छूता है और ‘माये नी माये’ अपने ट्रेडिशनल रंग और भावुकता से सबका दिल जीत लेता है। इन गानों की लोकप्रियता आज भी बरकरार है, और यही कारण है कि ‘हम आपके हैं कौन’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक संगीतमय एहसास बन चुकी है, जिसे हर पीढ़ी आज भी उतना ही पसंद करती है।

Published By-Anjali Mishra

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X