
90’s के दौर (90'sEra Golden Songs) में बॉलीवुड फिल्मों में जो भी गानें बने उन्होंने खूब धूम मचाई। हिंदी सिनेमा और संगीत का संबंध बहुत पुराना और गहरा रहा है। किसी भी फिल्म में गानों की भूमिका बेहद अहम होती है। ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि गाने ही किसी फिल्म की आत्मा होते हैं। कई बार दर्शकों के लिए फिल्म की सबसे बड़ी आकर्षण ही उसके गाने बन जाते हैं। कुछ फिल्में तो ऐसी होती हैं जिनमें गानों की भरमार होती है, और वे रिकॉर्ड बना देती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 31 साल पहले रिलीज हुई थी और जिसमें कुल 14 सुपरहिट गाने शामिल थे। ये सभी गाने आज भी 90 के दशक की प्लेलिस्ट का अहम हिस्सा हैं और लोगों द्वारा बार-बार सुने जाते हैं।
14 गानों वाला अनोखा संगीतकाल: 'हम आपके हैं कौन' का रिकॉर्ड
दशकों से कई ऐसी फिल्में आई हैं, जिनके गानों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। पुरानी फिल्मों के गानों का अपना ही एक जादू होता है, जो आज भी लोगों को भावुक कर देता है। (90'sEra Golden Songs) हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसके सभी 14 गाने न केवल हिट हुए बल्कि आज भी उतने ही पसंद किए जाते हैं।
रिश्तों, भावनाओं और परंपराओं को बखूबी दर्शाते गीत
हम बात कर रहे हैं साल 1994 में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की फैमिली ब्लॉकबस्टर ‘हम आपके हैं कौन’ की। इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों पर राज किया। (90'sEra Golden Songs) फिल्म की खासियत थी इसके 14 खूबसूरत गाने, जिन्हें रामलक्ष्मण ने संगीतबद्ध किया था। इन गानों में रिश्तों की भावनाओं की गहराई को बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया।
लता मंगेशकर और एस. पी. बालासुब्रमण्यम की आवाज़ में अमर गानें
इन गीतों को लता मंगेशकर और एस. पी. बालासुब्रमण्यम जैसे दिग्गज गायकों ने अपनी मधुर आवाज दी थी। फिल्म के 14 गाने अलग-अलग मौके और भावनाओं को दर्शाते हैं – जैसे ‘पहला पहला प्यार’, ‘माये नी माये’, ‘आज हमारे दिल में’, ‘मौसम का जादू’, ‘जूते दो पैसे लो’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘समधी समधन’, ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’, ‘बाबुल’, ‘मुझसे जुदा होकर’, ‘वाह वाह रामजी’, ‘लो चली मैं’, और ‘धिकताना’ पार्ट 1 और 2। ये सभी गीत परिवार, प्रेम, परंपराओं और उत्सवों से जुड़े हैं।
90s के गानों का सुनहरा युग, जो आज भी प्लेलिस्ट में ज़िंदा है
हर गीत की अपनी एक अलग पहचान और महत्व है। (90'sEra Golden Songs) ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ आज भी शादियों की जान बना हुआ है, वहीं ‘पहला पहला प्यार’ में सलमान और माधुरी की रूमानी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है। टाइटल ट्रैक ‘हम आपके हैं कौन’ पारिवारिक भावनाओं को छूता है और ‘माये नी माये’ अपने ट्रेडिशनल रंग और भावुकता से सबका दिल जीत लेता है। इन गानों की लोकप्रियता आज भी बरकरार है, और यही कारण है कि ‘हम आपके हैं कौन’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक संगीतमय एहसास बन चुकी है, जिसे हर पीढ़ी आज भी उतना ही पसंद करती है।
Published By-Anjali Mishra