केंद्र सरकार ने PMO का नाम बदलकर रखा सेवा तीर्थ; केंद्रीय सचिवालय को कर्तव्य भवन, राज भवन को लोकभवन

केंद्र सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदलकर सेवा तीर्थ रखने का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले राज भवन को लोक भवन किया गया है।

6 घंटे पहले

और पढ़े

  1. डीआरडीओ का बड़ा सफल परीक्षण: रॉकेट स्लेज पर फाइटर जेट पायलट इजेक्शन सिस्टम की कामयाबी
  2. इमरान खान की मौत की अफवाह पर विराम, बहन से मुलाकात के बाद आसिम मुनीर पर लगाए बड़ा आरोप
  3. दिल्ली विस्फोट का हमास कनेक्शन... दानिश के फोन में NIA को मिला एक खास ऐप, विदेशी नंबर भी हुए बरामद
  4. सरकार ने तय किया जनगणना का समय, 2027 में डिजिटल फॉर्मेट से जुटाया जाएगा डेटा
  5. संसद में वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर 8 दिसंबर को बहस, ऑल-पार्टी मीटिंग में बनी सहमति
  6. नाश्ते के बहाने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की दूसरी मुलाकात, सीएम पद पर फिर चर्चा
  7. 'संचार साथी' पर विपक्ष का कड़ा विरोध, बचाव में उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- चाहें तो डिलीट कर सकते हैं
  8. दिल्ली: लाल किला और चांदनी चौक में सुरक्षा कड़ी, 120 नए CCTV और एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
  9. शीतकालीन कोहरे के चलते पूर्वोत्तर रेलवे ने कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें की रद्द, यात्रियों को दिया सुरक्षा का अलर्ट
  10. भारत में हर स्मार्टफोन में अब अनिवार्य होगा ‘संचार साथी’ ऐप, सरकार का धोखाधड़ी रोकने का ये बड़ा कदम
  11. उत्तर भारत में शीतलहर, दक्षिण में चक्रवात दितवाह का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश
  12. भारत सरकार का बड़ा फैसला, अब सभी राज्यों में ‘राजभवन’ कहलाएगा ‘लोकभवन’
  13. लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग की लड़ाई में गुर्गे इंद्रप्रीत पैरी की सरेआम हत्या
  14. संसद में SIR को लेकर विवाद, वंदे मातरम पर होगी विशेष चर्चा
  15. पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर नई उपकर व्यवस्था, वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किए दो बिल

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम दिया है। अब PMO का नाम सेवा तीर्थ कर दिया गया है। इससे एक दिन पहले देश भर के राज भवन को लोक भवन के नाम से जाना जाएगा। वहीं, केंद्रीय सचिवालय का नाम कर्तव्य भवन होगा।

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया था। पीएम का आधिकारिक निवास भी रेस कोर्स रोड कहलाता था, जिसे 2016 में बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया था।

क्यों बदला गया राज भवन का नाम?

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, “राज भवन” नाम ब्रिटिश काल की सोच को दर्शाता है। पिछले साल राज्यपालों के सम्मेलन में यह बात उठी कि यह नाम जनता से दूर होने का एहसास कराता है। इसीलिए अब राज्यपालों और उप-राज्यपालों के कार्यालयों को “लोक भवन” और उनके रहने के स्थान को “लोक निवास” कहा जाएगा। इसका मकसद है शासन को अधिक जन-केंद्रित और आधुनिक बनाना।

78 साल पुराने साउथ ब्लॉक से PMO शिफ्ट होगा

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) अब पुराने साउथ ब्लॉक से हटकर नए और आधुनिक कैंपस “सेवा तीर्थ” में शिफ्ट होने जा रहा है। यह सेंट्रल विस्टा री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का महत्वपूर्ण हिस्सा है। 14 अक्टूबर को कैबिनेट सचिव टी.वी. सोमनाथन ने सेवा तीर्थ-2 में सेना प्रमुखों के साथ पहली उच्चस्तरीय बैठक भी की।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in