
इंदौर के राजा रघुवंशी केस में एक बड़ा मोड़ आया है। शिलांग पुलिस ने ठेकेदार लोकेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे सोनम लोकेंद्र की हीराबाग स्थित इमारत में रुकी हुई थी। उसी इमारत में ही पिस्टल और 5 लाख रुपये कैश से भरा बैग छुपाया था।
कुछ दिन पहले पुलिस ने प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, सिलोम जेम्स ने लोकेंद्र तोमर से हीराबाग कॉलोनी स्थित इमारत किराय पर ली थी। इसी इमारत के एक फ्लैट में सोनम और राज रुके थे।
क्या था काले बैग
SIT की टीम ने जांच के दौरान CCTV फुटेज खंगाले है जिसमें शिलोम अपनी कार में काला बैग लेकर जाते हुए देखा जा रहा है। बता दे यह वही बैग है, जिसमें पांच लाख रुपये, देसी पिस्टल, राजा की चेन, मोबाइल, सोनम के कपड़े और आभूषण रखे गए थे।
सोनम गाजीपूर जाने से पहले बैग और कपड़े फ्लैट में छिपा गआ थी। जिसके बाद सिलोम और लोकेंद्र ने बैग निकाल कर आग लगा दी थी।
सिलोम ने बताया है कि सामान लोकेंद्र ने निकाला है। फ्लैट की चाबियां भी उसी के पास थी। लोकेंद्र ने फ्लैट को 10 जून को खाली कर दिया था और चौकादार बलवीर से फ्लैट में पोछा लगवा कर सफाई करा दी थी।
ग्वालियर में छिपा था
पुलिस ने लोकेंद्र की पत्नी के मोबाइल की जानकारी निकाली। जिसे पता चला कि वह केके प्लाजा के फ्लैट नंबर- 105 गांधीनगर में छुपा था। जिसके बाद पुलिस ने ग्वालियर साइबर सेल जानकारी लेकर, लोकेंद्र को लोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
बता दे लोकेंद्र सागरतला का रहने वाला है उसके पिता रिटायर फौजी है। लोकेंद्र डेलटाप इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का प्रोजेक्ट डायरेक्टर है। एसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक, पुलिस लोकेंद्र को पकड़ कर शिलांग पुलिस को सौप दिया जाएगा। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर के ट्रांजिट रिमांड मांगी जाएगी।
कॉल रिकॉर्डिंग के कारण फंस गया ठेकेदार
बता दे लोकेंद्र ने बहुत सफाई से सामान निकाला था, ताकि वह पकड़ा ना जाए। उसने पहले दूसरी चाबी से रूम खोला और बैग को अच्छे से खंगाले। फिर उसने बैग से कीमती सामान निकालने और इसके बाद सिलोम को कॉल लगाया। उससे पकड़े जाने का ड़र बताते हुए कहा कि मैंने बैग देख लिए हैं। इनको यहां से जितना ज्लदी हो हटा दो। वरना मेरी पूरी बिल्डिंग सील हो जाएगी।
सिलोम के मोबाइल चैटिंग और कॉल रिकार्डिंग से पता चला है कि, सिलोम ने आनाकानी की थी तब लोकेंद्र ने बयाने के तीन लाख रुपये नहीं देने की बात कही थी। जिसके बाद सिलोम ने चौकीदार बलवीर के साथ मिलकर बैग कार में रख कर, सुनसान जगह फेंक दिया था।
जिसके बाद उस बैग में आग लगा दी। पुलिस को बैग के चले हुए अवशेष मिले थे। जिसमें पिस्टल और नोट नहीं मिलें।
- YUKTI RAI