
ईरान-इजराइल की जंग को आठ दिन हो चुके है और दोनों देशों के बीच छिड़ी जंग अब और खतरनाक मोड़ पर आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक गुरूवार को इजराइल ने ईरान पर रात भर हमले किए जिसमें ईरान के अराक के पास एक रिएक्टर, नतांज़ के पास एक सुविधा और खोंडब हेवी-वाटर रिसर्च साइट के नज़दीकी इलाकों को निशाना बनाया गया, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम का हिस्सा हैं।
ईरान का पलटवार, इजरायली शहरों में मिसाइलों की बारिश
रिपोर्ट के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में ईरान ने मिसाइलें दागीं, जो इजरायल में एक मेडिकल बिल्डिंग पर गिरीं और आस-पास के अपार्टमेंट को नुकसान पहुंचा. रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी मिसाइलों ने इजराइल की बीरशेबा सिटी पर हमला किया , हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को 'अब और जिंदा रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
तेहरान में रातभर धमाके, SPND मुख्यालय को किया गया ध्वस्त
इज़रायली सेना ने ऐलान किया है कि उसने ईरान की राजधानी तेहरान के अंदर रातों-रात कई हवाई हमले किए हैं, जिसमें कई हम स्थलों को निशाना बनाया गया है. इज़रायली अधिकारियों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में मिसाइल उत्पादन में शामिल कई औद्योगिक सुविधाओं के साथ-साथ पूरे इलाके में दर्जनों सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया. सबसे महत्वपूर्ण टारगेट्स में SPND का मुख्यालय था, जो ईरान का रक्षात्मक नवाचार और अनुसंधान संगठन है, जिसके बारे में इज़रायल का आरोप है कि यह देश के गुप्त परमाणु हथियार कार्यक्रम का केंद्र है.
इजराइल का तेहरान पर कहर
इजरायली एयरफोर्ट ने कहा कि गुरुवार की रात तेहरान के मध्य में 60 से ज्यादा वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने करीब 120 गोला-बारूद का उपयोग करके दर्जनों सैन्य ठिकानों पर हमला किया. मिसाइल घटकों के उत्पादन के लिए सैन्य औद्योगिक स्थलों और मिसाइल इंजन बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल के उत्पादन के लिए स्थलों पर हमला किया गया. ईरानी रक्षा और परमाणु मामलों के मंत्रालय के गुरुत्वाकर्षण का औद्योगिक केंद्र बने हुए थे.
दोनों देशों में भारी जनहानि, सैकड़ों नागरिक घायल
वॉशिंगटन स्थित एक ईरानी मानवाधिकार समूह ने बताया कि ईरान में करीब 639 लोग मारे गए हैं, जिनमें 263 नागरिक शामिल हैं और 1,300 से ज्यादा नागरिक घायल हुए हैं. वहीं, जवाबी कार्रवाई में ईरान ने करीब 400 मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे, जिससे इजरायल में करीब 24 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए हैं।
ईरान-इजराइल की जंग बनी क्षेत्रीय युद्ध का संकेत
वहीं बता दे अब ये जंग केवल ईरान-इजराइल में ही नहीं रही है, दोनों देशों की जंग में अन्य देश भी कूदने की तैयारी कर रहे हैं. इजराइल के साथ अमेरिका और ईरान की तरफ लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह ने ईरान को अपना समर्थन देने की घोषणा की. जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह के डिप्टी लीडर शेख नईम कासिम ने इजरायल और अमेरिका के साथ ईरान के गतिरोध में उसे अटूट समर्थन देने का वादा किया. गुरुवार को दिए गए भाषण में कासिम ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और राष्ट्रीय विकास के उद्देश्य से बताया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक तेहरान में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव है. रिपोर्ट के मुताबिक तेहरान के मिडिल, ईस्ट और वेस्ट में एयर डिफेंस सिस्टम सफलतापूर्वक काम कर रहा है।
Published By-Anjali Mishra