
छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों को खत्म करने के लिए पुलिस के द्वारा अभियान चलाए जा रहे है जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस को सफलता भी मिल रही है। इसी बीच सुकमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां नक्सलियों के प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से कोंटा ASP आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए है। घटना कोंटा-एर्राबोरा रोड पर डोंड्रा के पास एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट से हुई। यह ब्लास्ट सुबह 9 से 10 बजे के बीच हुआ है।
आईजी सुंदरराज ने की घटना की पुष्टि
आईजी सुंदरराज ने बताया कि एएसपी गिरिपंजे 10 जून को माकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)) भारत बंद के घोषणा के बाद किसी भी तरह की नक्सली घटना को रोकने के लिए पैदल गश्त पर गए थे। आगे उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज कोंटा अस्पताल में चल रहा है। वहीं, एएसपी गिरिपंजे की हालत गंभीर बनी हुई है और बेहतर इलाज के लिए जल्द ही उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र में स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है।
चलाया गया नक्लसी विरोधी अभियान
छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा 5 से 7 जून तक एक बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया था। जिसमें दो नेताओं सहित सात नक्सली मारे गए थे।
अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के घने जंगलों में STF, DIG और CoBRA द्वारा सयुक्त रूप से अभियान चलाया गया था। जहां बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और संचार उपकरण भी जब्त किए गए थे।
आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने अब तक कुल 7 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इनमें सेंट्रल कमेटी के सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य भास्कर के शव शामिल हैं।
आगे उन्होंने कहा, "यह उल्लेखनीय है कि बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत 5, 6 और 7 जून 2025 को हुई कई मुठभेड़ों के बाद कुल 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।"
- YUKTI RAI