.jpg)
टीवी की दुनिया में इतिहास रच चुके शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौटने को तैयार है। एकता कपूर का यह फेमस शो, जिसने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी, अब अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। कहानी ही नहीं, इसके किरदारों ने भी वर्षों तक दर्शकों के मन में खास जगह बनाई।
स्मृति ईरानी की धमाकेदार वापसी
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi सीजन-2 की सबसे बड़ी खास बात है स्मृति ईरानी की टीवी पर वापसी। लंबे समय से राजनीति में सक्रिय स्मृति ईरानी एक बार फिर "तुलसी" के किरदार में नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ शूटिंग शुरू कर दी है।
पुराना कास्ट फिर साथ, मौनी रॉय-अमर उपाध्याय भी तैयार
एक बार फिर मौनी रॉय और अमर उपाध्याय जैसे चर्चित कलाकारों की Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi सीजन-2 वापसी हो सकती है। मौनी जहां अपनी चमकदार उपस्थिति से शो में जान डालने को तैयार हैं, वहीं अमर उपाध्याय मिहिर ईरानी के रोल में फिर नजर आ सकते हैं। हितेन तेजवानी भी करण विरानी के किरदार में वापसी कर सकते हैं।
करिश्मा तन्ना और मौनी रॉय करेंगी कैमियो
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी रॉय के साथ-साथ करिश्मा तन्ना भी इस बार Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi सीजन-2 कैमियो रोल में दिखाई देंगी। दोनों एक्ट्रेस जल्द ही नए सीजन के लिए प्रोमो शूट करने वाली हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
सिर्फ 150 एपिसोड का होगा सीजन 2
इस बार शो का फॉर्मेट थोड़ा अलग होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के पहले सीजन में 2000 एपिसोड पूरे करने के लिए 150 एपिसोड की कमी रह गई थी। इसी वजह से, नया सीजन सिर्फ 150 एपिसोड का होगा ताकि यह ऐतिहासिक आंकड़ा पूरा किया जा सके।
3 जुलाई को होगा प्रीमियर, वही टाइम स्लॉट
शो का प्रीमियर 3 जुलाई 2025 को स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे किया जाएगा — बिल्कुल उसी तारीख और टाइम स्लॉट पर, जब यह शो साल 2000 में पहली बार प्रसारित हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, शो का पोस्टर शूट हो चुका है और प्रोमो भी जून के पहले सप्ताह में रिलीज किया जा सकता है।
Published By-Anjali Mishra