
इस साल अप्रैल में आई सनी देओल की फिल्म 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर काफी सुर्खियां में बनी रहीं है, लोंगों नें इस मूवी को खूब पसंद किया है। सिनेमाघरों के बाद अब लोग, सनी देओल की जाट की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, सनी देओल नें स्वंय ही मूवी कि ओटीटी रिलीज कि जानकारी देते हुए 5 जून मूवी कि रिलीज तारिख कि पुष्टी कि थी।
'जाट' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर
अखिरकार, इंतजार अब खत्म हो गया है, सनी देओल की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। वही, ओटीटी रिलीज से पूर्व नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कि थी की यह फिल्म कल रिलीज़ होगी, साथ ही अपने तेलुगु दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज का एलान भी किया।
मूवी का तेलुगु वर्जन होगा आउट
दरसल, नेटफ्लिक्स ने सनी देओल के साथ एक प्रोमो वीडियो जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु में भी ओटीटी पर उपलब्ध होगी। यह तेलुगु दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, जो अपनी क्षेत्रीय भाषा में इस फिल्म को देखना चाहते हैं।
फिल्म जाट का 'स्टार कास्ट'
आपको बता दें कि फिल्म जाट में सनी देओल के अलावा रेजिना कैसेंड्रा, सायामी खेर, विनीत कुमार सिंह, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, अजय घोष और रवि शंकर जैसे सितारे भी देखनें मिलेगे वहीं फिल्म जाट का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर इस मूवी का निर्माण किया है।
Published By: Tulsi Tiwari