Israel-Iran War: सीजफायर हुआ लागू तो डोनाल्ड ट्रंप ने की ना तोड़ने की अपील, ईरान की इस हरकत ने बढ़ाई परेशानी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी बात को दोहराया कि पश्चिम एशिया में युद्ध विराम लागू है और इसका उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए।

24 June 2025

और पढ़े

  1. कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग? कॉमेडियन ने कुछ ही दिन पहले की थी ग्रैंड ओपनिंग
  2. BRICS tariff dispute: ट्रंप के बयानों पर भड़के ब्राजील के राष्ट्रपति लूला, बोले अब दुनिया को ‘शहंशाह’ नहीं चाहिए
  3. दलाई लामा के जन्मदिन पर PM मोदी के बधाई देने पर भड़का चीन, भारत को दी ये चेतावनी
  4. ट्रंप के पास नो-फ्लाई जोन में घुसा नागरिक विमान, NORAD ने तैनात किया एफ-16
  5. Israel- Palestine Conflict: Gaza पर इजराइल का ताडंव जारी, हमले में 300 की मौत
  6. बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना को छह महीने की सजा, इस मामले में हुईं दोषी करार
  7. गाजा में शांति की उम्मीद, ट्रंप ने कहा- इजरायल 60 दिन के युद्धविराम को तैयार
  8. अमेरिकी दबाव के आगे झुका कनाडा, अब नहीं लगेगा डिजिटल टैक्स
  9. ईरानी धर्मगुरु का बड़ा फतवा, ट्रंप और नेतन्याहू को बताया खुदा का दुश्मन
  10. इजरायल के रक्षा मंत्री ने ईरान से की यूरेनियम लौटाने की मांग, दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार
  11. ट्रंप ने की ईरान-इजरायल युद्ध विराम की घोषणा, ईरान ने नकारा- आगे क्या?
  12. इजरायल का ईरान पर बड़ा हवाई हमला, कई सैन्य ठिकाने को किया तबाह
  13. UNSC की बैठक में अमेरिकी हमले को लेकर ईरान का करारा पलटवार, कहा- हमले का समय और तरीका, सब तय करेगी सेना
  14. UNSC की बैठक में अमेरिका की कार्रवाई से ईरान, रूस, चीन आगबबूला, जमकर हुई तीखी बहस
  15. Israel-Iran Conflict: IAEA की रिपोर्ट और छिपे परमाणु ठिकानों से मचा हड़कंप, 1950 से 2025 तक ईरान के परमाणु सफर की पूरी कहानी

पश्चिम एशिया में युद्ध विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दावे कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर से सीजफायर को लेकर पोस्ट किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी बात को दोहराया कि पश्चिम एशिया में युद्ध विराम लागू है और इसका उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए।

बता दें कि ट्रंप ने आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट सबसे पहले सीजफायर का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि यह अगले 6 घंटे में लागू हो जाएगा। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, "युद्ध विराम अब प्रभावी है। कृपया इसका उल्लंघन न करें!"

सीजफायर को लेकर ट्रंप

ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा करते हुए कहा था कि इजरायल और ईरान "पूर्ण और समग्र युद्ध विराम" पर सहमत हो गए हैं, जो तेहरान द्वारा मध्य पूर्व में अमेरिकी वायु सेना के ठिकानों को निशाना बनाए जाने के कुछ ही घंटों बाद संघर्ष को समाप्त कर देगा।

ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि मंगलवार को समझौते के लागू होने से पहले इजरायल और ईरान अगले छह घंटों में अंतिम वार-पलटवार करेंगे। अपने ट्रुथ सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने लिखा था कि "ईरान युद्ध विराम की शुरुआत करेगा और 12वें घंटे पर इजरायल युद्ध विराम की शुरुआत करेगा और 24वें घंटे पर 12 दिवसीय युद्ध का आधिकारिक अंत हो जाएगा।"

ईरान ने फिर से इजरायल में मिसाइलें दागीं

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के ठीक बाद, ईरान ने फिर से इजरायल में मिसाइलें दागीं। इजरायल के एक मीडिया संस्था द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी शहर में एक आवासीय इमारत पर हुए हमले में बीरशेबा में 4 लोग मारे गए और कई घायल हो गए।

13 जून को शुरू हुआ था संघर्ष

संघर्ष 13 जून को शुरू हुआ जब इजरायल ने ईरानी सैन्य और परमाणु स्थलों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया, जिसका कोडनेम "ऑपरेशन राइजिंग लायन" था। जवाबी कार्रवाई में, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' नामक एक बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल अभियान शुरू किया, जिसमें इजरायली लड़ाकू जेट ईंधन उत्पादन सुविधाओं और ऊर्जा आपूर्ति केंद्रों को निशाना बनाया गया।

वहीं, रविवार की सुबह अमेरिका द्वारा "ऑपरेशन मिडनाइट हैमर" के तहत ईरान के तीन प्रमुख परमाणु प्रतिष्ठानों पर सटीक हवाई हमले किए जाने के बाद तनाव और बढ़ गया। ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों पर कई मिसाइलें दागीं, जिनमें कतर में अल उदीद एयर बेस भी शामिल है- जो इस क्षेत्र में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है।

-Shraddha Mishra

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X