.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का खिताब आरसीबी ने 17 साल बाद जीत लिया है. फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया. RCB ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाए थे पंजाब किंग्स को 191 रनों का लक्ष्य मिला था. जवाब में पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का खिताब आरसीबी ने 17 साल बाद जीत लिया है. फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया. RCB ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाए थे पंजाब किंग्स को 191 रनों का लक्ष्य मिला था. जवाब में पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी।
"दर्द से जीत तक – RCB ने 18 साल की कहानी को ट्रॉफी में बदला"
RCB के लिए विराट ने 43 रनों की पारी खेली, मयंक अग्रवाल ने 24 रन बनाए लिविंगस्टन ने 25 रन बनाए, जितेश शर्मा ने 24 रन बनाए। वहीं आरसीबी के तीन-तीन विकेट पंजाब के जेमिसन और अर्शदीप ने झटके थे। RCB द्वारा दिए गए लक्षय का जवाब देने उतरी पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी और RCB ने खिताब जीत लिया।
IPL का खिताब जीतने के बाद विराट हुए भावुक
वहीं IPL का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली काफी भावुक हो उठे और उन्होनें कहा- कि ये ट्रॉफी जितनी मेरे लिए है, उनती ही फैंस के लिए है और उतनी ही टीम के लिए भी है. 18 साल हो गए हैं. मैंने इस टीम को अपनी जवानी, अपना प्राइम और अपना अनुभव दिया है. मैंने हर सीजन में इसे जीतने की कोशिश की, अपना सबकुछ दिया।
RCB की जीत के बाद फैंस भी झूम उठे
किंग कोहली ने कहा- आखिरकार जीतना एक अविश्वसनीय एहसास है. कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा. आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद मैं भावनाओं से भर गया था। मैंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और यह एक अद्भुत एहसास है। RCB की इतने सालों बाद की इस पहली जीत के बाद से फैंस के दिल झूम उठे और किंग कोहली को भावुक होता देख उनकी भी आंखो से झलके साथ ही पूरा स्टेडियम भी कोहली कोहली के नारे से गूंज उठा।
IPL 2025 Prize Money: आरसीबी पर हुई पैसों की बारिश, खिलाड़ियों पर भी बरसे रुपये, 14 साल के वैभव ने जीती कार
आईपीएल 2025 का समापन शानदार अंदाज़ में हुआ, और विजेता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर पैसों की जबरदस्त बारिश हुई। विजेता टीम RCB को मिली करीब 20 करोड़ की इनामी राशि.जबकि रनर-अप टीम पंजाब किंग्स को 12 करोड़ दिए गए।
खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों में भी लाखों रुपये मिले —
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विनर्स को 10 लाख तक का इनाम मिला।
सरप्राइज मोमेंट – 14 साल के वैभव की जीत
इस सीज़न का एक खास पल रहा 14 वर्षीय वैभव की जीत, जिसे एक स्पेशल आईपीएल फैन कॉन्टेस्ट के तहत ब्रांड न्यू कार गिफ्ट में मिली। सोशल मीडिया पर वैभव की खुशी वायरल हो गई।
आईपीएल 2025 के प्रमुख अवॉर्ड्स की जानकारी:ऑरेंज कैप (Orange Cap):इस सम्मान से उस बल्लेबाज़ को नवाज़ा जाता है जिसने पूरे सीजन में सबसे ज़्यादा रन बनाए हों। यह बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में अपनी निरंतरता और शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।
फेयर प्ले अवॉर्ड (Fair Play Award):इस अवॉर्ड से उस टीम को सम्मानित किया जाता है जिसने पूरे टूर्नामेंट के दौरान खेल भावना, अनुशासन और नियमों का सबसे अधिक पालन किया हो।
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (Most Valuable Player):इस पुरस्कार का हकदार वह खिलाड़ी बनता है जिसने सीजन में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी — दोनों क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन किया हो और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई हो।
पर्पल कैप (Purple Cap):यह अवॉर्ड उस गेंदबाज़ को दिया जाता है जिसने पूरे आईपीएल सीजन के दौरान सबसे ज़्यादा विकेट झटके हों। यह पुरस्कार गेंदबाजी में निरंतर श्रेष्ठता को दर्शाता है।
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (Emerging Player of the Season):यह सम्मान उस युवा खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने सीजन में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया हो। विजेता को इसके साथ ₹10 लाख का चेक भी प्रदान किया जाता है।
Published By-Anjali Mishra