.jpg)
अगर आप ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करते है, तो ये खबर आप के लिए है। अब आपकी जेब पर असर पड़ सकता है। भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से टिकट के किराए में थोड़ी बढ़ोतरी कर सकता है। यह बदलाव मेल, एक्सप्रेस और सेकेंड क्लास की ट्रेनों में लागू हो सकता है, चाहे कोच एसी हो या नॉन-एसी।
क्या है किराया का नया नियम
रेलवे एक नई फेयर पॉलिसी लाने जा रहा है, जिसमें सफर की दूरी के हिसाब से किराए में बढ़ोतरी होगी। नॉन-एसी कोच में 1 पैसा प्रति किलोमीटर, एसी कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया जा सकता है।
किन यात्रियों पर पड़ सकता है असर
इसका असर 500 से ज्यादा किलोमीटर की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ सकता है। वही 500 किलोमीटर या इससे कम दूरी तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को पुराने किराए पर ही टिकट मिलेगा। इसके साथ ही सेकेंड क्लास में सफर करने वालों को आधा पैसा प्रति किलोमीटर ज्यादा देना होगा। बता दे, जो लोग कम दूरी की यात्रा करते है या रोजाना सफर करते हैं। उन्हें इसका कोई असर नही झेलना पड़ेगा।
अभी मंजूरी बाकी है
अभी यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड ने तैयार किया है और रेल मंत्रालय को भेजा है। फिलहाल मंत्रालय से अभी मंजूरी नही मिली है। बता दे यह नया किराया मंजूरी मिलने के बाद ही लागू किया जाएगा।
- YUKTI RAI