.png)
कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस शो का तीसरा सीजन 21 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीजन को लेकर फैंस ज्यादा ही एक्साइटेड हैं, क्योंकि शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी होने वाली है। तीसरे सीजन को लेकर एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सिद्धू की वापसी से अर्चना पूरन सिंह को झटका लगता दिखाई दे रहा है।
बता दें कि शो को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर प्रोमो शेयर किया गया। इस प्रोमों में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी का ऐलान किया गया। वहीं प्रोमो शेयर करते हुए लिखा गया कि, 'एक कुर्सी पाजी के लिए प्लीज... हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह की वापसी होगी। उन्हें द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन में देखें, 21 जून से रात 8 बजे सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर।'
अर्चना पूरन सिंह को लगा तगड़ा झटका
प्रोमो में शुरुआत में कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें लेकर आते हैं। इसके बाद कपिल अर्चना से करते हैं कि 'दो सीजन बैक टू बैक हिट दिए हैं नेटफ्लिक्स आपको सरप्राइज दे रहा है।' इसपर अर्चना अनुमान लगाती है कि नेटफ्लिक्स वाले उन्हें घर दे रहे हैं, कार दे रहे हैं या शेयर्स दे रहे हैं। लेकिन जब कपिल उनकी पट्टी खोलते हैं और उन्हें सामने नवजोत सिंह सिद्धू आते हैं, तो उन्हें तगड़ा झटका लगता है और वो चौंक जाती हैं।
जाएगी या बचेगी अर्जुन पूरन सिंह की कुर्सी ?
बता दें कि, फिल्हाल अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है। वो 2019 से कपील शर्मा शो का हिस्सा रही है। उनकी कुर्सी पर कोई खतरा नहीं है इस बात का सबूत नेटफ्लिक्स द्वारा खुद दिया गया है। प्रोमो शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा गया है उसमें उनकी कुर्सी को नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लगाने की बात कही गई है।
6 साल बाद हो रही है नवजोत की वापसी
नवजोत सिंह सिद्धू 6 साल बाद कपिल शर्मा शो में वापसी करने वाले हैं। नवजोत सिंह सिद्धू 2019 में पुलवामा हमले को लेकर दिए गए अपने बयान के बाद विवादों में बन गए थे, जिसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। बता दें कि पुलवामा हमला 14 फरवरी, 2019 को श्रीनगर में हुआ था, जिसमें भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस दौरान भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कई अहम फैसले लिए थे।
पुलवामा हमला पर प्रतिक्रिया देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि "मुट्ठी भर लोगों के लिए क्या पूरे देश को दोषी ठहराया जा सकता है?" सिद्धू के इस बयान के बाद लोगों ने उनका सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया था, जिसके बाद उन्हें कपिल शर्मा शो से बाहर कर दिया गया था।
-Shraddha Mishra