
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के राज से अब पर्दा उठ गया है। पुलिस ने इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, राजा और सोनम शादी के बाद हनीमून के लिए मेघालय गए थे। वहीं से दोनों अचानक लापता हो गए। कुछ दिनों बाद राजा रघुवंशी का शव एक खाई से बरामद हुआ, जिसके पास एक हथौड़ा, मोबाइल फोन और कुछ दूरी पर खून से सना हुआ रेनकोट मिला था। शुरू में मामला लूटपाट का लग रहा था, लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है।
हत्या का प्लान मायके से ही बना
पुलिस जांच में पता चला है कि शादी के सिर्फ चार दिन बाद सोनम अपने मायके लौट गई थी। वहीं उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस का दावा है कि सोनम ने हनीमून ट्रिप के दौरान लगातार राज को अपनी लोकेशन भेजी थी।
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के एक ढाबे से गिरफ्तार किया, जबकि राज कुशवाह और बाकी तीन आरोपी आकाश राजपूत (ललितपुर), विशाल चौहान (इंदौर) और आंनद कुर्मा (सतना) को भी पकड़ा गया है। बताया गया कि राज पहले सोनम के घर के पास रहता था और उनके परिवार के कारोबार में अकाउंटेंट था।
सोनम और राज के रिश्ते को सोनम का परिवार स्वीकार नहीं कर रहा था। इसी कारण उनकी शादी राजा रघुवंशी से तय की गई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
पहले से तय थी हत्या की साजिश
पुलिस का कहना है कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार गुवाहाटी से खरीदा गया था। सोनम ने जानबूझकर राजा को शिलांग में ज्यादा दिन रुकने के लिए कहा, ताकि उनके साथी वहां पहुंच सकें और हत्या को अंजाम दे सकें।
पुलिस ने क्या कहा
ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि सोनम पूरे ट्रिप के दौरान अपने प्रेमी को लोकेशन भेज रही थी। वहीं इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि तीन आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया है और चौथे को जल्द कोर्ट में लाया जाएगा।
- YUKTI RAI