Bigg Boss-19 में जब से क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने जबसे वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में एंट्री ली है तबसे बवाल मचा हुआ है. अब इस हफ्ते बिग-बॉस ने घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया है जिसमें घरवालों को एक-एक कर के टेडी बियर उठाना था, अब आप सोच रहे होंगे कि ये भला क्या है टास्क है तो आपको बताते हैं इस टास्क की दिलचस्प बात. दरअसल टास्क के दौरान कि शर्त ये है कि टेडी बियर जमीन या किसी जगह पर टच नहीं होना चाहिए वरना घर का राशन कम हो जाएगा।
मालती ने टास्क को किया हल्के में
सबने टास्क को अच्छे से लिया पर मालती की बारी जब आई तो उन्होनें टेडी बियर को जानबूझकर जमीन पर फेंक दिया। मालती टास्क को बहुत हल्के में ले रही थीं उनसे टेडी बियर जमीन पर टच हो रहा था तो नेहल ने जब मालती से टास्क को सीरियसली करने को बोला तो उन्होंने गुस्से में टेडी नीचे फेंक दिया।
राशन को लेकर शुरू हुआ झगड़ा
मालती ने कहा कि वो चाहती हैं कि राशन 50% हो जाए. मालती की वजह से राशन में कटौती होगी, जिस वजह से बसीर, शहबाज और मृदुल, मालती पर भड़कते नजर आए. नेहल ने जब मालती से बोला कि उनकी इस हरकत से पूरे घर का राशन जा रहा है तो वो चिल्लाकर बोलीं- मुझसे बात मत करो।
मालती की हरकतों से घर में बढ़ रही टेंशन
शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है. मालती की हरकत पर लोग भी भड़क रहे हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर घरवाले भी मालती के एरोगेंट बिहेवियर से परेशान हो चुके हैं. मालती जब से आई हैं हर किसी से बदतमीजी से बात कर रही हैं. वो खुलेआम गालियां दे रही हैं. अब राशन टास्क में उनकी इस हरकत की वजह से घर में कितना बड़ा धमाका होगा? ये देखने वाली बात होगी।
Written By-Anjali Mishra




.jpg)

