टीवी एक्टर Karan Kundrra ने अपना बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया। पार्टी में उनके करीबी दोस्तों के साथ उनकी लेडी लव Tejasswi Prakash भी मौजूद रहीं। दोनों की जोड़ी इस मौके पर फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थी।
तेजस्वी संग करण कुंद्रा ने रोमांटिक अंदाज में किया केक कट
पार्टी की सबसे खास झलक तब सामने आई जब करण ने तेजस्वी के साथ बर्थडे केक काटा। इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग और क्यूट मोमेंट्स कैमरे में कैद हो गए। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
फैंस ने लुटाया प्यार
फैंस ने इस कपल पर प्यार की बरसात कर दी। लोगों ने कमेंट कर ‘क्यूट कपल’ और ‘गोल्स’ जैसे रिएक्शन दिए। कई यूज़र्स ने कहा कि दोनों की जोड़ी रियल लाइफ में भी उतनी ही परफेक्ट लगती है जितनी ऑनस्क्रीन।
सेलिब्रिटी गेस्ट्स ने बढ़ाया चार्म
करण के बर्थडे बैश में कई सेलेब्स शामिल हुए, जिसने पार्टी की चमक और बढ़ा दी। Ankita Lokhande अपने पति Vicky Jain के साथ पार्टी में पहुंचीं। दोनों ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर सबका दिल जीत लिया। हालांकि विक्की के हाथ में प्लास्टर नजर आया, लेकिन इससे उनके स्माइल में कोई कमी नहीं थी।
जन्नत जुबैर और शिवांगी जोशी ने स्टाइलिश लुक से लगाए चार चांद
एक्ट्रेस Jannat Zubair Rahmani ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में बेहद स्टनिंग लगीं, जबकि Shivangi Joshi ने भी अपने ग्लैमरस लुक से पार्टी में चार चांद लगा दिए।
सिंगर Stebin Ben पार्टी में Nupur Sanon के साथ पहुंचे दोनों ने कैमरे के सामने खूब पोज दिए और अपनी कैमिस्ट्री से पैप्स का ध्यान खींचा।
राहुल वैद्य और दिशा परमार की ब्लैक ट्विनिंग
Rahul Vaidya अपनी पत्नी Disha Parmar के साथ पार्टी में शामिल हुए। इस कपल ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर दिया।
Prince Narula और Yuvika Chaudhary लंबे समय के बाद आए साथ नजर
Prince Narula और Yuvika Chaudhary लंबे समय बाद एक साथ स्पॉट हुए। दोनों को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश नजर आए।
Jasly ने स्टाइलिश अंदाज से बढ़ाया पार्टी का चार्म
Jasmin Bhasin और Aly Goni ने अपनी जोड़ीदार एंट्री से पार्टी में चार्म बढ़ा दिया। उनका स्टाइलिश अंदाज लाइमलाइट में छाया रहा।
पार्टी में करण की फैमिली भी नज़र आई। एक्टर ने परिवार के साथ पोज देकर फैंस को प्यारा फैमिली मोमेंट दिया।
तेजस्वी के पैरेंट्स भी बने जश्न का हिस्सा
Tejasswi Prakash के मम्मी-पापा भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए। तेजस्वी पूरे समय अपने पैरेंट्स का खास ख्याल रखती दिखीं।
जरीन खान और रीम शेख का ग्लैमरस लुक
Zareen Khan ने अपने स्टाइलिश स्वैग से पार्टी में धूम मचा दी। वहीं Reem Shaikh ब्लैक कोल्ड शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आईं।
क्रिस्टल डिसूजा ने स्टनिंग लुक से बिखेरा जलवा
Krystle D'Souza ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में पहुंचीं और अपने स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ग्लैमरस लुक्स और मस्ती भरी तस्वीरों ने करण कुंद्रा की बर्थडे बैश नाइट काफी स्पेशल रही।
Written By-Anjali Mishra

.jpg)






.jpg)
