- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
गुरुवार को बिहार के एक चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री खूब गरजे और विपक्ष पर जमकर बरसे. मधुबनी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा , ' मैं विश्वास दिला के जाता हूं, मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो हम गौ-हत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे.' उन्होने कहा कि यह सीता माता की भूमि है . यहां न गाय की हत्या होने देंगे न गाय की तस्करी होने देंगे.
प्रधानमंत्री के कामों का हवाला देकर विपक्ष को घेरा
केंद्रीय गृह मंत्री ने अबने भाषण में इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. राजद और उसके प्रमुख लालू यादव खास तौर से निशाने पर रहे. उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का उल्लेख करते हुए विपक्ष को कठघरे में खड़ा किया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्होने पूरे देश के दलित, पिछड़ों के आवाज को बुलंद करने का काम किया था परन्तु विपक्षी नेताओं ने उनकी सुध नहीं ली. उन्होने कहा-'लालू जी से मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि आप बिहार में 15 साल सीएम और केंद्र में 10 साल मंत्री रहे लेकिन आपने कभी भी कर्पूरी ठाकुर का नाम भारत रत्न के लिए नहीं दिया. भारत रत्न के लिए उनका नाम दिया नरेंद्र मोदी ने. ' अमित शाह ने कहा , 'नरेंद्र मोदी देश के पहले अति पिछड़ा प्रधानमंत्री हैं. 50-60 के दशक में एक चर्चा चलती थी कि लोहिया जी की थ्योरी देश में चलेगी या नहीं. मैं आज लोहिया जी को प्रणाम करके कहना चाहता हूं कि अति पिछड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को सबसे ज्यादा आगे बढ़ाने का काम किया है'
धारा 370 और पीओके का भी मुद्दा उठाया
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मधुबनी की चुनावी रैली में धारा 370 और पाक अधिकृत कश्मीर का मुद्दा भी उठाया और इनको लेकर विपक्षी नेताओं के बयान पर हमला बोला. उन्होने कहा कि कश्मीर हमारा है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे साहब कहते हैं कि बिहार वालों का कश्मीर से क्या लेना-देना है. उन्होने कहा कि कांग्रेस ने 370 को बच्चे की तरह संभाल कर रखा था, जिसे नरेंद्र मोदी ने समाप्त कर दिया. अब भारत में एक ही ध्वज, एक ही नारा है, जिसे पूरा करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होने कहा, 'इंडी गठबंधन वाले कह रहे थे कि 370 मत हटाओ, खून की नदियां बह जाएंगी. आज मैं राहुल बाबा को कह रहा हूं कि किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है.
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, ' ये इंडिया अलायंस वाले कहते हैं कि पीओके की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है. मैं इन्हें कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान के एटम बम से आप डरो, मोदी जी के नेतृत्व में भारत इतना मजबूत है कि किसी को भी एटम बम से डरने की जरूरत नहीं है. मैं आज यहां से कहकर जाता हूं कि ये पीओके हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे."
'