- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
New Delhi: Subrata Roy Death: सहारा इंडिया के मुखिया सुब्रत राय का 75 वर्ष की आयु मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया. उनका इलाज वहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था. राय लंबे समय से बीमार चल रहे थे. सहारा कंपनी ने बयान जारी कर कहा सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय का कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट (Cardiorespiratory Arrest) से जान गई है.उनके निधन की खबर मिलती ही परिवार के लोग सहित निकट संबंधियों के घर में मातम छा गया है.सहारा समूह के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने दुख जताया है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा “सहारा समूह के प्रमुख श्री सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुःखद है.प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें.ॐ शांति”!
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा “सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने.भावभीनी श्रद्धांजलि”!
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा “सहाराश्री सुब्रत रॉय जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है.ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.भावपूर्ण श्रद्धांजलि”!