- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वैसे तो लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ चुनावी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे लेकिन इस बात को लेकर उत्सुकता ज्यादा थी कि वह स्वाति मालीवाल मामले में क्या जवाब देते हैं. सामने आते ही पत्रकारों ने सवाल तो दागे परन्तु अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साध ली. तब बचाव में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सामने आए. उन्होने यह कहकर मामला टाल दिया कि फिलहाल इससे भी बड़े और महत्वपूर्ण मसले मौजूद हैं.
संजय सिंह ने संभाला मोर्चा
इसी दौरान आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के बचाव में बीजेपी पर जवाबी हमला शुरू कर दिया. उन्होने मणिपुर और कर्नाटक सेक्स स्कैंडल का मुद्दा उठा दिया. संजय सिंह ने कहा कि सैकड़ों महिलाओं से रेप के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के लिए पीएम ने वोट मांगा और मणिपुर की घटनाओं पर वह चुप रहे. स्वाति मालीवाल के बारे में आप सांसद ने कहा कि पहले बीजेपी को जवाब देना चाहिए क्योंकि स्वाति जब पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर गई थी तब उनके साथ बदसलूकी की गई थी. तब पीएम इस पर चुप रहे .
केजरीवाल के साथ विभव के दिखने पर बीजेपी ने उठाए सवाल
अरविंद केजरीवाल जब लखनऊ पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनके साथ पीए विभव कुमार भी दिखे. इसको लेकर बीजेपी ने घेरेबंदी शुरू कर दी. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने विभव पर ही सीएम हाउस में बदसलूकी का आरोप लगाया था. मामला सामने आने के बाद पार्टी नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों की पुष्टि की और कहा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल कड़ी कार्रवाई करेंगे. ऐसे में केजरीवाल के साथ विभव की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी को एक और मुद्दा मिल गया है.
बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने अरविंज केजरीवाल से पूछा है कि स्वाति मालीवाल से कथित रूप से मारपीट करने के लिए वह विभव कुमार को दंडित कब करेंगे. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में तेजिंदर बग्गा ने लिखा, 'बहुत कड़ी सजा दी है एक महिला सांसद पर हमला करने वाले विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल जी? संजय सिंह जी तो कह रहे थे कि आप विभव पर कड़ी कार्रवाई करेंगे लेकिन आपने तो पूरे देश में दौरा करवाना शुरू कर दिया.'
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने भी अरविंद केजरीवाल के साथ विभव कुमार के होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होने स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में हुई घटना को एक साजिश करार दिया. उन्होने कहा कि झूठ, मक्कारी और धोखा आम आदमी पार्टी के चरित्र में है जो एक बार फिर से सामने आ गया है.