- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में काफी देर तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. इस दौरान सुरक्षा बलों के दौ जवान घायल हो गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.
सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की.
हादीपुरा गांव में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी
सुरक्षाबलों को बुधवार की सुबह काफी अहम सूचना मिली. पता चला कि बारामूला के सोपोर इलाके में स्थित हादीपुरा गांव में आतंकवादी छुपे हुए हैं. इसके बाद सोपोर पुलिस सेना की 32 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
चारो तरफ से घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और दो आतंकियों को मार गिराया. मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ का एक-एक जवान भी घायल हो गया. इलाके में अब बी सर्च ऑपरेशन जारी रहने की खबर है.
अबतक मारे गए अतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल पर दो शव देखे गए हैं लेकिन अबतक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है. इससे पहले सोमवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था.
पिछले कुछ दिनों में हुए कई आतंकी हमले
जून महीने में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर आतंकवादी हमले हुए हैं. इनमें सबसे बड़ा हमला रियासी जिले में हुआ था. नौ जून की शाम तकरीबन 6:15 बजे के आसपास हुए हमले में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 41 तीर्थयात्री घायल हो गए थे.
तीर्थयात्रियों से भरी बस शिव खोड़ी मंदिर से वैष्णो देवी मंदिर के लिए कटरा जा रही थी. इसी दौरान रियासी के पहाड़ी इलाकों में घात लगाकर बेठे आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी.