- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
New Delhi:Elvish Yadav: Siya Ram: बिग बॉस OTT सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव मुश्किलो में घिर गए हैं. नोएडा में यूट्यूबर एल्विश के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. ये एफआईआर नोएडा पुलिस ने दर्ज की है.एल्विश पर क्लबों और पार्टियों में सांपो की बाइट प्रोवाइड कराने समेत कईं गंभीर आरोप लगे हैं. बता दें कि नोएडा सेक्टर 49 में PFA की टीम ने पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप समेत 9 अन्य सांप और सांपो का ज़हर बरामद किया है. वहीं इस मामले में पार्टी में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हैं.
पुलिस की जाल में कैसे फंसे एल्विश
बता दें कि नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में मुख्य अभियुक्त एल्विश यादव को बनाया गया हैं. एल्विश पर आरोप है कि वो नोएडा और NCR में सांपो की बाइट वाली हाई प्रोफ़ाइल रेव पार्टिया आयोजित कराते है. एल्विश के अलावा 5 और लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें कि भाजपा सांसद मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन PFA को सूचना मिली थी कि एल्विश जिंदा सांपों के साथ NCR के फार्म हाउस में रेव पार्टियों में वीडियो शूट करते है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस को तहरीर देकर एल्विश को मुख्य आरोपी बताया.
मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद पुलिस ने मुखबिर के मदद से नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में चल रही पार्टी पर रेड डाला. इस दौरान विन विभाग की टीम और पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.
एल्विश समेत 5 पर FIR दर्ज
बता दें कि इस मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर अपना प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है कि अभी खबर में देखा कि Youtuber Elvish Yadav पर FIR हुई है.आरोप है कि ELVISH ‘रेव पार्टी’ करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है.इस आदमी को हरियाणा के CM मंच से प्रमोट करता है. एक तरफ़ @SakshiMalik@BajrangPunia जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है.इसकी वीडियो में आपको लड़कियों पर अश्लील टिपण्णियाँ मिलेंगी, गाली गलौज दिखेगी. वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं…
एल्विश का पहला रिएक्शन आया सामने
एल्विश यादव ने इस मामले पर वीडियो के जरिए अपना पक्ष रखा है एलविश ने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप गलत हैं. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में एल्विश ने कहा कि जो मेरे खिलाफ जो खबर फैल रही है और जितने भी मेरे ऊपर आरोप लगे हैं वह सब बेबुनियाद हैं. मैं पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं.