- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
Earthquake Tremors: नेपाल मे भूकंप के इटके थमने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला बीती रात का है. जिसमें देर रात एक बार फिर भूकंप के आने से नेपाल की धरती कांप उठी है. जिसके बाद भूकंप के झटकों से नेपाल के लोगों में दहसत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि नेपाल में बीती रात करीब 1.20 बजे भूकंप आया है. हांलाकि इस भूकंप की तीव्रता 4.5 दर्ज कि गई है. इस भूकंप से अब तक किसी जान और माल की नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
पिछली बार हुआ था जान और माल का नुकसान
हांलाकी पिछली बार नेपाल के जाजरकोट में 3 नवंबर को 6.4 तीव्रता कि गति से भूकंप आया था, जिसने नेपाल में काफी नुकसान किया था. इस भूकंप तकरीबन से 153 लोग मारे गए थे. वही हजारों लोग के घर मिट्टी में दफन हो गये थे. जिसमें बडी संख्या में लोग बेघर हो गए थे. भूकंप से नेपाल का यह इलाका काफी बुरी तरह बरबाद हो चुका था. जिसके बाद काफी लोग तो तंबु गाड कर रहने लगें थें. एक जानकारी के मुताबिक जाजरकोट में 34,000 से अधिक परिवार तंबुओं में रहने को मजबुर हो गये थें. क्योंकि इस भूकंप के आने के बाद उनके पूरे - पूरे घर बर्बाद हो गए थे.
यह भी पढ़ें- Earthquake : अफगानिस्तान में भूकंप का एक और सिलसिला, भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई
काबुल में आया था भूकंप
ताजा मामला अफगानिस्तान के काबुल का है. जहां 21 नवंबर को भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया की इस भूकंप के केंद्र की गहराई जमीन के लगभग 73 किमी नीचे थी. जबकि इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई थी.
पिछली बार भूकंप से हुआ था भारी नुकसान
नेपाल में इसी महीने की शुरुआत में भूकंप का ये दुसरा मामला है. पिछली बार 3 नवंबर भूकंप ने दस्तक दी थी. इस भूकंप कि तीव्रता 6.4 बताई गई थी. जिससे काफि लोगों ने मुशकिेले उठाई थी जिसके चलते भारी तबाही हुई थी. उस वक्त 157 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों की संख्या में लोग घायल हुऐ थें.