- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
Delhi Pollution: Siya Ram Yadav : दिल्ली में हवा की लगातार जहरीली होती जा रही हैं. आज सुबह भी दिल्ली की हवा काफी खराब दर्ज की गयी है. राजधानी के अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. सीएक्यूएम की बैठक के बाद राजधानी में GRAP-3 लागू करने का फैसला लिया गया है. मालूम हो कि ग्रुप 3 के नियमों के लागू होने के साथ ही सभी गैर जरूरी निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक लग गई है. खबरो के मुताबिक हैं गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 402 था. जिसके ओर भी आगे भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इस तरह पिछले तीन साल के बाद अक्टूबर में राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सबसे खराब श्रेणी में दर्ज की गयी.
पर्यावरण मंत्री ने क्या कहा?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”अगले 15 दिन राजधानी दिल्ली के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. सरकार प्रदूषण नियंत्रण को लेकर विभिन्न कदम उठा रही है.” वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के सभी सरकारी और गैर सरकारी प्राइमरी स्कूलों को अगले 2 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि राजधानी में प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे. सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि, ”प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल अगले 2 दिनों तक बंद रहेंगे.”
ये भी पढ़े : ED के सामने पेश नहीं होंगे CM केजरीवाल, पूछताछ से पहले कहा- नोटिस वापस ले ED
दिल्ली की वायु गुणवत्ता को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में गैर-जरूरी निर्माण कार्य और राजधानी में डीजल से चलने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CAQM ने प्रदूषण से निपटने के लिए एक बैठक की है. यह बैठक Delhi NCR में वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा पर आधारित थी. बैठक में प्रतिकूल मौसम और जलवायु परिस्थितियों के कारण प्रदूषण के स्तर में और वृद्धि होने की संभावना जताई गई है.