- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
NEET पेपर लीक केस में बड़ा खुलासा हुआ है. बिहार पुलिस की छानबीन में कई आरोपियों का चौंकाने वाला कबूलनामा सामने आया है. आरोपी अनुराग यादव ने पुलिस को दिए बयान में कबूल किया है कि जो प्रश्न परीक्षा में पूछे गए थे वह उसे एक दिन पहले ही मिल गए थे. अनुराग के मुताबिक नगर परिषद दानापुर में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत उसके फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने सारी सेटिंग कराई थी.
बिहार पुलिस को दिए बयान में अनुराग का कबूलनामा
बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले अनुराग यादव ने पुलिस को दिए अपने बयान में सारी कहानी बताई है. अनुराग ने कहा है कि, " मैं कोटा में रहकर एलेन कोचिंग सेंटर में NEET की तैयारी कर रहा था. मेरे फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने एक दिन मुझे फोन कर बताया कि 05.05.24 को नीट का परीक्षा हैं, अब तुम कोटा से वापस आ जाओ. परीक्षा की सारी सेटिंग हो चुकी है. जिसके बाद उनके कहने पर मैं कोटा से वापस आ गया. मेरे फूफा ने 04.05.24 की रात में अमित आनंद एवं नीतीश कुमार के पास मुझे छोड़ दिया. यहां पर मुझे नीट की परीक्षा का प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दिया गया. रात्रि में पढ़वाया और रटवाया गया. मेरा सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल में था. मै स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र रटवाया गया थाा, वही प्रश्न सही- सही परीक्षा में मिल गया. परीक्षा के उपरांत अचानक पुलिस आई और मुझे पकड़ लिया. मैंने अपना अपराध स्वीकार किया."
दूसरे आरोपी का कबूलनामा
बिहार के ही गया जिले का रहने वाला बै NEET पेपर लीक मामले का एक अन्य आरोपी नीतीश कुमार. उसने बताया कि, ' सिकंदर प्रसाद यादवेंदु से मेरी मुलाकात नगर परिषद दानापुर के कार्यालय में अमित आनंद के साथ हुई. यहीं बातचीत के सिलसिले में मुझे बताया कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कर बच्चा को पास कराता हूं. परीक्षा पास कराने के एवज में 32-32 लाख रुपया लगने की बात कही गई. इसके बाद सिकंदर द्वारा बताया गया कि चारों लड़का को कब बुलाये. बाद में अमित ने बताया गया कि 04.05.24 के रात्रि में एक जगह पर जाना है. वहां नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करवाकर सभी बच्चों को उत्तर के साथ पढ़वाया एवं रटवाया जा रहा था.'
सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने क्या बताया ?
सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने खुलासा किया है कि उसने 4 नीट परीक्षार्थियों आयुष राज, शिवनंदन कुमार, अभिषेक कुमार और अपने भतीजे अनुराग यादव की पटना में रहने में मदद की थी. यादवेंदु के मुताबिक वह एक रैकेट के संपर्क में था, जिसने NEET के अलावा बिहार लोक सेवा आयोग और संघ लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी लीक किए थे.
NEET UG 2024 का रिजल्ट आने के बाद उठने लगे सवाल
4 जून को NEET UG 2024 परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद से ही छात्रों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया था. पहली बार 67 छात्र टॉपर बने जिन्हे 720 में से 720 अंक मिले. इनमें से 6 छात्र एक ही परीक्षा केंद्र से थे. कई छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने को लेकर भी सवाल उठाए गए. बाद में 13 जून को एनटीए ने फैसला लिया कि ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों की परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी. परन्तु छात्र इतने भर से संतुष्ट नहीं हैं. वो मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने पेपर लीक होने या किसी और तरह की अनियमितता की बात से इनकार किया है. परन्तु जिस तरह से नीट परीक्षा को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं उससे एनटीए की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.