- 34ºc, Sunny
- Wed, 09th Oct, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बीजेपी की ओर से दायर मानहानि के एक मामले में कोर्ट से राहत मिली है. बेंगलुरु की एक अदालत ने इस मामले में राहुल गांधी को जमानत दे दी है. फैसले के समय राहुल गांधी भी उपस्थित थे. कोर्ट ने उन्हे सात जून को पेश होने को कहा था.
क्या है पूरा मामला ?
बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने कांग्रेस पार्टी पर झूठे विज्ञापन जारी करने का आरोप लगाया था, बीजेपी की ओर से इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसमें कहा गया था कि, कांग्रेस ने बीजेपी की पिछली राज्य सरकार पर लोक निर्माण कार्यों में 40 प्रतिशत कमीशन लेने का झूठा आरोप लगाते हुए विज्ञापन प्रकाशित कराया था. कांग्रेस की ओर से दिए गए विज्ञापन में ‘भ्रष्टाचार रेट कार्ड’ भी प्रकाशित किया था जो बिल्कुल गलत है. बीजेपी के मुताबिक राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के अपने अकाउंट पर यह ‘‘अपमानजनक विज्ञापन’’ पोस्ट किया था.
अदालत ने इस मामले में एक जून को सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार को जमानत दे दी थी और राहुल गांधी को सात जून को पेश होने को कहा था.