- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
Akhilesh Yadav News: Siya Ram: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडिया अलायंस में टूट की दरार अभी से ही नजर आने लगी है. मध्य प्रदेश मे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर हमला बोला है.मध्य प्रदेश के छतरपुर के राजनगर में पत्रकारों से बात करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी चुनाव को ध्यान मे रखते हुए जाति जनगणना के बारे में बात कर रही है. उन्होंने आरोप लगाकर कांग्रेस ने मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू नहीं कीं और जाति जनगणना का विरोध किया है.
कांग्रेस पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी सामाजिक न्याय की बात नहीं.कांग्रेस ने ही मंडल आयोग की सिफारिश को लागु नही किया था.कांग्रेस ने जाति जनगणना का विरोध किया था.पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा सपा का मानना है कि सामाजिक न्याय तभी मिलेगा जब जाति जनगणना होगी और सभी को उनकी आबादी के अनुपात में अधिकार और सम्मान मिलेगा, तभी बाबा साहेब अंबेडकर का सपना पूरा होगा.
बीजेपी पर भी जमकर साधा निशाना
पत्रकारों के द्वारा मध्य प्रदेश के कर्ज के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा BJP के डबल इंजन की सरकार मे राज्य की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कई वर्षों से सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी ही राज्य की अनिश्चित आर्थिक स्थिति के लिए जिम्मेदार है. सपा प्रमुख ने कहा कि हालांकि, गरीबों को सुविधाएं देने के लिए अगर कर्ज लेना पड़े तो इससे पीछे नहीं हटना चाहिए.